आखिर किसने दी स्वाती मालिवाल को शिकायत करने पर दुष्कर्म की धमकी, जानें पूरा मामला
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालिवाल को दुष्कर्म की धमकी मिली है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को साजिद खान बिग बास शो से तुरंत हटाने, बिग बास के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी शिकायतों की जांच करने की शिकायत की है। मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुझे इस मुद्दे को उठाने पर मुझे दुष्कर्म की धमकी मिल रही है।’
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास और भाजपा नेता तजिंदर पीएस बग्गा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद कर दिया है। विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अलगाववादी तत्वों के साथ संबंधों का आरोप लगाते हुए कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया था, जिस पर उनके खिलाफ धारा 153, 153-ए, 505, और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सेबी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ओपन कोर्ट में सुनवाई करेगा। इस मामले में दायर याचिका में उसके 5 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग की गई है। इस फैसले में बाजार नियामक को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के साथ कुछ डाक्यूमेंट्स शेयर करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा, शीर्ष अदालत नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुनवाई करेगी।