अमेठी: स्मृति ईरानी ने भेजा 10 हज़ार महिलाओं को दिवाली गिफ्ट

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की 10 हजार महिलाओं को दिवाली का उपहार भेजा है। मंगलवार को स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता 10 हजार साड़ियों, दीया और धूपबत्ती की खेप लेकर अमेठी पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने इसे उत्थान सेवा संस्थान के साथ ही भाजपा युवा मोर्चा, किसान मोर्चा और महिला मोर्चा को सौंपा। इनके जरिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों में इन्हें बांटा जाएगा। बता दें कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी में सियासी रूप से सक्रिय होने के बाद से ही दिवाली पर कुछ न कुछ गिफ्ट दिया जाता रहा है। 2015 में स्मृति ईरानी ने अमेठी की 25 हजार महिलाओं का बीमा कराया था। जबकि वर्ष 2018 में महिलाओं को साड़ियां बांटी थी। बीते कुछ वर्ष कोरोना महामारी के चलते ईरानी ने अमेठी में राहत सामग्री भी भेजी थी। इस साल एक बार फिर उनकी तरफ से दिवाली के उपलक्ष्य में दस हजार साड़ियों की खेप अमेठी भेजी गई है स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने वितरण के लिए सामग्री उत्थान सेवा संस्थान के सुधांशु शर्मा, विजय कुमार के साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आशा बाजपेई के हवाले की। उन्होंने कहा कि दीदी (ईरानी) के लिए अमेठी उनका परिवार है और यह उसी परिवार के लिए तोहफा है। जिला प्रभारी संजय राय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री  स्मृति इरानी अमेठी के सुख दुख में सदैव साथ रहती हैं। उसी क्रम में दिवाली पर यह सराहनीय प्रयत्न किया गया है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com