समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने आज दावा किया कि पार्टी में कुछ समय पहले जारी राजनीतिक संकट एक ‘सुनियोजित नाटक’ था। उन्होंने साथ ही कहा कि सपा के पुरोधा मुलायम सिंह और उनके बेटे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश‘‘एक हैं और एक ही रहेंगे।’
बड़ी खुशखबरी : जल्द ही डाकघर में पासपोर्ट के लिए कर सकेंगे लोग आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़: घुसपैठ की कोशिश में हुए आतंकी ढेर, दो भागे वापस
समाजवादी पार्टी का संकट एक सुनियोजित नाटक
सिंह ने कहा कि यह एक सुनियोजित नाटक था जिसमें हम सब को भूमिकाएं दी गई थीं। मैंने बाद में महसूस किया कि हमारा इस्तेेमाल किया जा रहा है। मैंने महसूस किया कि यह सत्ता विरोधी लहर, कानून व्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने का एक हथकंडा था। अमर ने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा कि मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद है। साइकिल (पार्टी का चुनाव चिह्न), बेटा और सपा उनकी कमजोरियां हैं। मतदान के दिन भी पूरा परिवार साथ गया। इसलिए यह सब नाटक क्यों?
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features