अमित शाह ने मुख्यमंत्री के नाम पर लगाई मुहर, यहाँ जानिए कौन है वो ..
गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में 182 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हैं। गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में है। गुजरात में भाजपा समेत सभी पार्टियों ने चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सोमवार को अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है, तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
अमित शाह के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह के गृह राज्य गुजरात में लगातार भाजपा के सातवें कार्यकाल में भूपेंद्र पटेल इस बार भी मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि अमित शाह ने टीवी चैनल के एक प्रोग्राम में कहा कि अगर गुजरात में भाजपा को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे।