नई दिल्ली। मशहूर विमान कंपनी स्पाइसजेट जो सस्ती उड़ान सेवाओं के लिए फेमस है। अपने ‘लकी 7 सेल’ स्कीम के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एक स्कीम लॉन्च की है। जिसमें घरेलू नेटवर्क पर 777 रुपये में उड़ान भरने का ऑफर दिया गया है। इसमें सभी शुल्क शामिल है शनिवार, 25 फरवरी, 2017 से इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।
स्पाइसजेट दे रहा है सबसे सस्ती उड़ान सेवा
एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज और एयर एशिया जैसी कंपनियों से सस्ते किराये की जंग लड़ रही कंपनी ने कहा है कि यह डिस्काउंट सिर्फ वन-वे ट्रैवलिंग पर लागू होगा। साथ ही यह स्कीम 9 मार्च, 2017 से 13 अप्रैल, 2017 तक की उड़ानों पर लागू होगी।
देश में घरेलू हवाई सफर करने वालों की संख्या में इस साल अब तक 25.13 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। मार्च के मध्य में दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट की बुकिंग 1,036 रुपये में हो रही है। महीने की शुरुआत में प्रतिस्पर्धी कंपनियों एयरएशिया इंडिया और जेट एयरवेज ने डिस्काउंटेड फेयर का ऐलान किया था।