दिल्ली से भी ज्यादा खराब हुई पटना की हवा, पढ़े पूरी ख़बर…
बीते 15 दिनों में बिहार की राजधानी पटना की हवा दिल्ली से भी खराब हो गई है। प्रदूषण बोर्ड द्वारा बनाए गए तीन शहरों के एक्शन प्लान के बावजूद पटना का ये हाल है। गुरुवार को पटना का AQI 297 था जबकि दिल्ली का 191 रहा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह सिलसिला जनवरी तक चलेगा। पटना के कई और इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। दानापुर का 284, राजाबाजार 366, राजधानी वाटिका 212, गांधी मैदान 306 और पटना सिटी का 318 सूचकांक रहा। प्रदूषण का मुख्य कारण परिवेशीय वायु में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा मानक से औसतन पांच गुना अधिक होना है। सबसे अधिक पीएम 2.5 यानि महीन धूलकण जिसे सुपर डस्ट भी कहा जाता है। जिनकी मात्रा बहुत ज्यादा है।
बिहार के प्रदूषित शहर
शहर सूचकांक
पूर्णिया 447
बेतिया 446
कटिहार 390
सहरसा 390
मुजफ्फरपुर 378
सीवान 365
अररिया 364
मोतिहारी 353
समस्तीपुर 338
किशनगंज 302
पटना 297