नई दिल्ली: शीला दीक्षित ने ना सिर्फ राहुल गांधी की मैच्योरिटी पर बयान दिया बल्कि उनकी तारीफ भी की। शिला ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में राहुल ने किसानों के हित में जो बात कही है वो अभी तक किसी ने नहीं कही।
![शीला दीक्षित ने राहुल गाँधी की तारीफ, अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, बड़ा होने में वक्त लगेगा](http://hindi.tosnews.com/wp-content/uploads/2017/02/img_20170224102018.jpg)
यूपी चुनाव के बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का एक बयान सामने आया है। शिला दीक्षित ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी अभी पूरी तरह से बड़े नहीं हुए हैं वह अभी मौच्योर नहीं है उन्हें अभी और वक्त चाहिए। बता दें कि यह बयान शिला ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया।
गुजरात विधानसभा में चुनाव को लेकर जमकर हुई हाथापाई, कांग्रेसी विधायक का पैर टूटा
हालांकि शीला ने ना सिर्फ राहुल की मैच्योरिटी पर बयान दिया। बल्कि उनकी तारीफ भी की। शिला ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में राहुल ने किसानों के हित में जो बात कही है वो अभी तक किसी ने नहीं कही। उन्होने कहा कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत कुछ ठीक है अब वह चुनाव के लिए बनारस जाएंगी। हालांकि उन्हें सपा-कांग्रेस के गठबंधन से भी कोई परेशानी नहीं है।