नए साल में फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास है अच्छा मौका, जानें पूरी डिटेल्स ..
अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। नए साल में नोएडा प्राधिकरण 338 फ्लैटों की योजना लेकर आया है। इनमें एलआईजी, एचआईजी, एमआईजी से लेकर डुप्लेक्स फ्लैट तक शामिल हैं। इन फ्लैटों के लिए सोमवार 2 जनवरी से आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।
कई साल बाद नोएडा प्राधिकरण फ्लैटों की योजना लेकर आया है। ये बिना बिके और सरेंडर किए गए फ्लैट हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि योजना से संबंधित फ्लैट सेक्टर-52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118, 135 में हैं। सबसे ज्यादा सेक्टर-118 में 231 और 99 में 61 एलआईजी फ्लैट हैं। इनके अलावा सेक्टर-135 में 19, 71 में 1, 52 में 2 फ्लैट हैं। ऐसे में करीब 314 एलआईजी फ्लैट हैं।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि एलआईजी फ्लैट 54.87 से लेकर 66.83 वर्ग मीटर तक के हैं। इनकी न्यूनतम 45 लाख और अधिकतम 76 लाख रुपये कीमत है। इनका आवंटन ड्रॉ के जरिये किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-99 में 5 और 62 में 1 एमआईजी फ्लैट है। ये 74 और 91 वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 66 से 90 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-99 में 16 एचआईजी फ्लैट हैं। इनका एरिया 153.57 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत एक करोड़ 39 लाख से लेकर 1 करोड़ 74 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-135 में बने तीन डुप्लेक्स को भी योजना में शामिल किया गया है। ये 180 वर्ग मीटर में बने हुए हैं। इनकी कीमत एक करोड़ 79 लाख रुपये है। एलआईजी को छोड़कर बाकी सभी तरह के फ्लैटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा।
दाम महंगे होने से नहीं आ रहे खरीदार
साढ़े चार साल पहले भी इन फ्लैटों की योजना आई थी, लेकिन दाम अधिक होने से खरीदार आगे नहीं आए। ये फ्लैट करीब 12 साल पहले बनाए गए थे। इस कारण निर्माण पुराना था, मौजूदा समय में फ्लैट की कीमत भी बाजार दर में काफी अधिक थी। वर्ष 2020 के शुरुआत में निर्णय लिया गया कि फ्लैट की कीमत का निर्धारण नए सिरे से किया जाए, लेकिन सर्किल रेट ही रखा जाए। इससे फ्लैट के खरीदारों का आकर्षित किया जा सके।