अयोध्या के हनुमानगढ़ी अखाड़े के महंत ज्ञान दास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री चाहें तो राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा, लेकिन वे इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। अब तो सरकार के पास पूरा बहुमत भी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान कहा था सत्ता में आने पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। ज्ञान दस ने कहा कि अभी तक तो उनका समर्थन अखिलेश के साथ है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री का बयान राम मंदिर पर आता है तो फिर सोचा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर उन्हें विश्वास है क्योंकि वे एक ठोस नेता हैं।
अगर अयोध्या में राजनीति का इतिहास देखा जाए तो यहां शुरुआत में कांग्रेस और बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद से बीजेपी का दबदबा देखने को मिला। लेकिन पिछले चुनाव में सपा के तेजनारायण पांडे उर्फ़ पवन पांडे ने यहां साइकिल दौड़ाई।
इसके बावजूद रामलाला की इस नगरी में लोगों के हिस्से अगर कुछ आया तो सिर्फ हार। कभी राम के नाम पर तो कभी विकास के नाम पर हर पार्टी ने यहां के लोगों को छाला ही है।