जम्मू। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने अखनूर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस की माने तो बीएसएफ की 33 बटालियन ने गुरुवार रात को चाक फगवारी सीमा चौकी के पास महिला घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
अभी अभी: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार खान की बीवी
पुलिस के मुताबिक, “बीएसएफ ने घुसपैठिए को लगातार चेतावनी दी लेकिन वह सभी चेतावनियों को दरकिनार करते हुए सीमा में दाखिल हो गई। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।” बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, जवान अंधेरे की वजह से यह पता नहीं लगा सके थे कि घुसपैठिया महिला है या पुरूष।