होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा, पढ़ें पूरी खबर ..

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। बुधवार को रेलवे ने नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, जबकि सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पहले की गई थी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने अब तक 16 जोड़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इन 9 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन ● 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलेगी, वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 एवं 9 मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलेगी ● 04412 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस 2, 6 एवं 9 मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलेगी, वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी ● 04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 4 एवं 6 मार्च को दिल्ली से 23 बजे प्रस्थान करेगी, वापसी में 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 5 एवं 7 मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी ● 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे चलेगी, वापसी में 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलेगी ● 04062 दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 3 एवं 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलेगी, वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलेगी ● 03317 धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 9 से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरुवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलेगी, वापसी में 03318 सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलेगी ● 04064 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस 4 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च को जोगबनी से 1.20 बजे खुलेगी ● 04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 4, 7 एवं 11 मार्च को आनंद विहार से रात के 00.30 बजे खुलेगी, वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 5, 8 एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से रात के 00.15 बजे खुलेगी
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com