आइए जानिए मैगी भेल बनाने की आसान रेसिपी..
आप मैगी की मदद से भेल भी बना सकते हैं। जी हां, यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है। आइए जानते हैं, इसकी आसान रेसिपी।
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
एक पैकेट मैगी, कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नीबू का रस, धनिया पत्ती कटी हुई, नमक स्वादानुसार,
विधि :
– सबसे पहले मैगी को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
– अब कढ़ाई में तेल गर्म कर लें।
– इसमें मैगी को क्रिस्पी होने तक भून लें।
– अब एक बाउल में बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया डालें।
– इसमें भुनी हुई मूंगफली, नीबू का रस, चाट मसाला और मैगी डालकर मिला दें।
– चाहें तो आप इसे सेव से सर्व कर सकते हैं।