एमसी स्टैन का इंदौर में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट हुआ रद्द..
बिग बॉस 16 के विनल एमसी स्टैन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गए हैं। यह शो जीतने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी दोगुनी स्पीड से बढ़ी है। स्टैन अपने गानों के जरिये बहुत फेमस हैं। लोग उनके सॉन्ग्स को सुनना पसंद करते हैं। स्टैन भी फैंस को खुश करने के लिए इन दिनों भारत के अलग-अलग कोने में जाकर लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था। लेकिन किसी कारण लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। आरोप है कि बदरंग दल ने रैपर की पिटाई की और धमकी भी दी। यह खबर सामने आने के बाद स्टैन के फैंस गुस्से से लाल हो गए हैं। उन्होंने स्टैन को सपोर्ट दिखाया है। ट्विटर पर ‘पब्लिक स्टैंज विथ एमसी स्टैन’ कर रहा है, जिसमें उनके फैंस ने उनके फेवर में अपनी बात रखी है।