कमरे में प्रेमी को बुलाकर संबंध बना रही थी बेटी, अचानक आ गई मां
रिसर्च के मुताबिक 38 पर्सेंट महिलाएं और 61 पर्सेंट पुरुष हस्तमैथुन करते हैं। यहां हम हस्तमैथुन से फायदे के बारे में बता रहे हैं….
1. डिप्रेशन से बचाव :- रिसर्च के मुताबिक ऑर्गेजम से इन्डॉर्फिन्स बढ़ता है और यह हमें डिप्रेशन से बचाता है।
2. सर्वाइकल कैंसर से हम बच सकते हैं :- रिसर्च के मुताबिक फीमेल हस्तमैथुन में सर्वाइकल इन्फेक्शन से राहत मिलती है। रेग्युलर ऑर्गेजम से गर्भाशय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
3. आत्मविश्वास में योगदान :- एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो हस्तमैथुन को लेकर सहज होते हैं वे अपने शरीर और सेक्शुअलिटी को लेकर भी कम्फर्ट होते हैं।
4. नींद में मदद :- ऑर्गेजम से ब्लड प्रेशर लो होता है और इससे इन्डॉर्फिन्स को राहत मिलती है। इसके बाद इंसान को शांति से नींद आती है।
5. मासिक धर्म ऐंठन से राहत :- कई महिलाओं का कहना है कि पिरीअड्स के दौरान हस्तमैथुन से दर्द कम होता है।