लखनऊ : आयोग इस तरह के बयानबाजी पर सवाल खड़े किये थे। बावजूद इसके अब भाजपा के फायर ब्राण्ड कह जाने वाले उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने फिर एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान सभी के शव का दाह संस्कार होना चाहिए।
दरअसल अपने बयानों से विवादों में रहने वाले साक्षी महाराज ने कहा है कि चाहे कब्रिस्तान हो या श्मशान सभी में दाह संस्कार होना चाहिए। किसी को गढऩे की आवश्यकता नहीं है। साक्षी महाराज ने अपने बयान में आगे कहा है कि देश में 2- 2.5 करोड़ साधु हैं सब समाधि लेंगे और 20 करोड़ मुसलमान है सबको कब्रिस्तान चाहिए हिंदूस्तान में इतनी जमीन कहां मिलेगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने यूपी में एक चुनावी रेली के दौरान धर्म के आधार पर भेदभाव ना करने की मांग करते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान को जमीन मिलती है तो श्मशान को भी मिलना चाहिए वैसे ही अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी मिलनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद से ही विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं और इस बीच अब साक्षी महाराज ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।