गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु ग्रह से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन में मिलती है अपार सफलता  

आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई को मनाई जाएगी। मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा और गुरु मंत्रों का जाप करना बहुत ही शुभ होता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु ग्रह से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन में सफलता का मार्ग खुलता है।

करें गुरु मंत्र का जाप

  • गुरु पूर्णिमा के दिन ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • इस मंत्र के जाप से व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है।

करें पीली वस्तुओं का दान

  • गुरु ग्रह का प्रिय रंग पीला है वहीं, गुरु पूर्णिमा पर चंद्र सफेद रंग का होता है।
  • ऐसे में पीली या सफेद रंग की वस्तुओं का दान (हिन्दू धर्म के महादान) करने से गुरु ग्रह उच्च होते हैं।
  • करें किताबों की पूजा
  • गुरु पूर्णिमा के दिन आपकी शिक्षा से जुड़ी किसी भी वस्तु की पूजा करनी चाहिए।
  • आप कलम, किताब या जो भी वस्तु आपकी नौकरी से जुड़ी है उसकी पूजा करें।

करें पीपल को जल अर्पित

  • गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाने से गुरु की स्थिति मजबूत होती है।
  • साथ ही, तरक्की (नौकरी में तरक्की के उपाय) में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है। सफलता मिलने के योग बनते हैं।

करें ये काम

  • अगर आपके जीवन में कोई गुरु नही हैं तो आप भगवान को अपना गुरु मानें।
  • अपने इष्ट देव को अपना गुरु समझकर उनके समक्ष विद्या दान का संकल्प लें।

बरतें ये सावधानियां

  • गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करना न भूलें। चंद्र को अर्घ्य अवश्य दें।
  • चंद्रदेव के प्रिय मंत्र ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ का जाप जरूर करें।
  • मां लक्ष्मी की पूजा करें, उनके नाम की माला करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं।
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु ग्रह से जुड़े ये उपाय आप भी आजमा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com