नई दिल्लीः रिलायंस जियो के प्राइम सर्विस को टक्कर देने के लिए भारतीय टैलीकॉम कंपनियों ने नए टैरिफ प्लान लांच करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में देश की तीसरी बड़ी टैलीकॉम कंपनी आइडिया ने 345 रुपए वाला एक नया प्लान लांच किया है। इसके तहत यूजर्स को 14GB 4G डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी।गौरतलब है कि रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्शिप के तहत यूजर्स को हर महीने 303 रुपए में 28GB डेटा दिया जाएगा। आइडिया ने यही प्लान 3 महीने पहले भी लांच किया था, हालांकि उस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा सिर्फ 4G हैंडसेट यूजर्स को दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान को बदल कर इसमें डेटा बढ़ा दिया गया है।
जियो की तरह आइडिया के इस प्लान में आप प्रतिदिन सिर्फ 500MB डेटा ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जियो में प्रतिदिन 1GB तक यूजर्स डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आइडिया का यह प्लान हर किसी के लिए नहीं है, सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा क्योंकि यह ऑफर सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए वैध है। आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं ये चेक करने के लिए My Idea एप्प में चेक कर सकते हैं।