पीएम मोदी ने की बरेली की शिक्षिका की तारीफ ,प्ले कार्ड से दी नई सीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आकांक्षी ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह का आरंभ किया। इस दौरान देश के अलग हिस्सों के शिक्षकों से पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद किया। इन शिक्षकों में उत्तर प्रदेश से बहेड़ी (बरेली) प्राथमिक स्कूल की शिक्षक रंजना अग्रवाल से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। पीएम मोदी ने उनके काम को सराहा है।

जागरण संवाददाता, बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संकल्प सप्ताह की शुरुआत की। इस खास मौके पर पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से लोगों से जुड़े। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने में अपनी हिस्सेदारी देने वाले लोगों की तारीफ की। देश के भविष्य यानी की युवाओं को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षकों से भी पीएम मोदी ने वर्चुअली संवाद किया।

आकांक्षी ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह आरंभ के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग हिस्सों के शिक्षकों से वर्चुअल संवाद किया। इन शिक्षकों में उत्तर प्रदेश से बहेड़ी (बरेली) प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की।

रंजना ने बताया शिक्षा का अनोखा तरीका

इस बातचीत के दौरान रंजना ने अपने पढ़ाने के अनोखे तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल खेल में पढ़ाने के लिए उन्होंने गणित, हिंदी, अंग्रेजी विषयों के प्ले कार्ड बनवाए। इनके सहारे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ी। उनकी तैनाती वाले शाहपुर के स्कूल में औसतन 95 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहते हैं। प्रधानमंत्री ने उनके प्रयोग को सराहना की। पीएम ने उनके इस प्रयास की तारीफ करते हुए इससे सीख लेने की बात कही।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com