कल शहर के टैक्सी स्टैंड पर दुपट्टे से मुंह ढकी हुई लड़की ने एक युवक को बीच चौराहे पर कई थप्पड़ लगाये और उसके बाद उससे सड़क पर ही उठक बैठक भी करवाई.
यह घटना लखनऊ शहर के चारबाग़ टैक्सी स्टैंड के पास की है. पूछताछ से पता चला कि लड़की बस से सफ़र कर रही थी जिसमें ये युवक भी सवार था. मनचले युवक ने चलती ट्रेन में लड़की के साथ छेड़खानी की. इसपर लड़की ने बस रुकवाकर वहीँ लड़के की खूब जमकर पिटाई की और फिर उसे कान पकड़कर उठक बैठक कराकर माफ़ी मंगवाई.
चौराहे पर काफी भीड़ भी जमा हो गयी थी और लोग लड़की के समर्थन में खड़े थे. कॉलेज जा रहे गणित के अध्यापक मनोज सिन्हा भी लड़की की बराबर प्रशंसा कर रहे थे. मनोज ने कहा, “लखनऊ में ऐसी घटनाएं आम हैं जब लड़के बस, ऑटो या कहीं भी लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, हमारी भी बेटी है. हमें लगता है अगर इस तरह सब लड़कियां ऐसी घटनाओं का विरोध करें तो लड़कों की हिम्मत नहीं होगी उन्हें तंग करने की’.”
tosnews.com सहमत है मनोज जी से और इस मुहीम में शहरवासियों के साथ है. ऐसी घटनाओं का विडियो/चित्र और विवरण हमें लिख भेजें या कॉल करें:
@TOSNews.com