लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान 3 बजे तक 48.73 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुछ जगहों पर मतदाना के शुरू होने पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी आयी,जिसको अधिकारियों ने दुरूस्त कर लिया। अपना वोट डालने के बाद भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा पूरी बहुमत से सरकार बनाये गयी।
मतदान करवाने के सभी पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के साथ बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर,ए महाराजगंज व मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आज दिन में तीन बजे तक 48.73 प्रतिशत मतदान हुआ। केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। इन 49 विस सीटों पर कुल 635 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 63 महिला प्रत्याशी हैं।
बसपा ने सभी 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा के 45, कांग्रेस के 10, सपा के 40, सीपीआई के 45, सीपीआईएम के चार, एनसीपी के 14, रालोद के 36 और छोटे दलों के कुल 248 प्रत्याशी हैं। इस चरण में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 174 है। इस दौरान गोरखपुर में वोट डालने के बाद भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छठे चरण में भाजपा को सबसे अधिक वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने इस दौरान सपा और बसपा को कटाक्ष करते हुए कहा कि 11 मार्च को सपा और बसपा के कुशासन का अंत हो जायेगा।
तीन बजे से वोटिंग प्रतिशत
आजमगढ़- 49 प्रतिशत
बलिया- 46.71 प्रतिशत
देवरिया- 46.90 प्रतिशत
गोरखपुर- 47.36 प्रतिशत
कुशीनगर- 50.43 प्रतिशत
महाराजगंज- 52.80 प्रतिशत
मऊ- 49.75 प्रतिशत