विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया पहली बार करेगी ऐसा,जाने…

विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी। यह भारत का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा। यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस विश्व कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा। इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि दो स्थानों के लिए फिलहाल चार टीमों के बीच जंग है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इन सब में से कौन सी टीम अंतिम चार में जगह बना पाती है।

हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीतती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। भारतीय टीम ने अब तक आठ मैच जीते हैं और नौवें जीत के साथ ही 20 साल पुराना अपना एक रिकॉर्ड तोड़ देगी। दरअसल, भारत के नाम अब तक किसी एक विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड है। ऐसा उन्होंने 2023 से पहले 2003 में किया था। हालांकि, 2003 में भारत को नौवें मैच में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया के पास अपने उस रिकॉर्ड से आगे निकलने का मौका है।

भारत ने 2003 विश्व कप अभियान की शुरुआत ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ जीत से की थी। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार आठ मैच जीते थे। भारत ने इस दौरान जिम्बाब्वे, नामीबिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, केन्या, श्रीलंका, न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया था। फिर सेमीफाइनल में केन्या को शिकस्त दी थी। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया था।

2023 विश्व कप में अब तक क्या हुआ?

2023 विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस विश्व कप में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, फिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया। अब उनका मैच नीदरलैंड से बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। इस मैच में विराट कोहली वनडे में शतकों का अर्धशतक लगाने की भी कोशिश करेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे। यह विराट का होम ग्राउंड भी है। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप में अपने लगातार आठ मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप जीतने उतरी है

टीम इंडिया की नजर तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर है। भारत कपिल देव की कप्तानी में 1983 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में चैंपियन बना था। अब रोहित शर्मा के ऊपर तीसरी बार टीम को विजेता बनाने की जिम्मेदारी है। भारतीय टीम की मजबूती को देखते हुए प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी अपने देश में आएगा। अपनी मेजबानी में टीम की नजर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर चैंपियन बनने पर है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com