पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई।
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, भूकंप के झटके बुधवार सुबह करीब 10:51 बजे महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले बीते आठ नवंबर को पंजाब के रुपनगर और भारत के पड़ोसी देश चीन के शिनजियांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल और उत्तर भारत में कांपने लगी धरती, 150 से अधिक मौतें
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में भी गत शुक्रवार को भूकंप के तगड़े झटके लगे। तीन अक्तूबर को आए भूकंप में नेपाल के जाजरकोट और आसपास के इलाकों में 157 लोगों की मौत हुई थी।