बिहार के लखीसराय में आज यानी सोमवार की सुबह छठ पूजा कर लौट रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं।
मरने वाले दोनो भाई थे। घर से थोड़ी ही दूर पर इस घटना को अंजाम दिया गया। ये सभी लोग छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे आपसी रंजिश है। यह पूरी घटना कबैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला की घटना है। सभी घायलों पटना अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में मृत भाइयों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features