उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए प्रयास अब ठंडा पड़ गया है। अवरोध की वजह से अमेरिकन ऑगर मशीन एक बार फिर से टूट गई है। मशीन का 45 मीटर हिस्सा 800 मिमी पाइप में फंस गया है। इसके बाद 20 मीटर हिस्से को गैस कटर से काटकर निकाल दिया गया है। आगे के कार्य के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। जिससे अभियान में कुछ दिन का और वक्त लग सकता है। हालांकि तमाम अड़चनों के बावजूद मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार टनल के अंदर काम कर रहे बचाव दल के लोगों के लिए प्रोटेक्शन अंब्रेला बनाई जा रही है। जिससे वे पूरी तरह सुरक्षित रहे। हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने कार्य 12 नवंबर से जारी है। आज 14वां दिन है। अभी तक किसी भी श्रमिक के सेहत खराब होने की खबर नहीं है। उन्हें पाइप के जरिए खाना भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि सभी श्रमिक सही सलामत बाहर आएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features