आज साल 2023 के आखिरी दिन पर पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम हुआ. पीएम मोदी ने साल के आखिरी दिन एक बार फिर से देश वासियों को मन की बात में संबोधित किया.
पीएम मोदी की मन की बात का 108वां एपिसोड है.दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के तरफ आयोजन हुआ.मन की बात सुनने के लिए आयोजन किया गया.दिल्ली के जमा मस्जिद के पास मन की बात सुनी गई.
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने विचार साझा किए.मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां 108 के अंक का महत्व है. हमें नए संकल्प लेना है.मेरी माटी, मेरा देश का सफल आयोजन हुआ.’महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव’ है.भारत इनोवेशन का हब बन रहा है.
नए साल की सभी को शुभकामनाएं.वोकल फॉर लोकल को महत्व दिया जा रहा है.फिट इंडिया के बारे में सुझाव देते रहें.’इस साल देश ने कई उपलब्धियां हासिल की’ है.भारत अब आगे बढ़ रहा,रुकने वाला नहीं है.देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है.फिट इंडिया अभियान से जरूर जुड़ें है. भारत को लेकर हर तरफ आशा और उत्साह है.