अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है। जिसको लेकर धर्म की नगरी वाराणसी में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। यहां के बुनकर ने राममय साड़ी बनायी है। जिसमे प्रभु राम के जीवन का चित्रण किया गया है। साड़ी में श्री राम के बालकाण्ड से लेकर उत्तरकाण्ड तक का चित्रण किया गया है।
साड़ी बनाने का उद्देश्य प्रभु राम के प्रति लोगों की श्रद्धा है। साड़ी का निर्माण अक्टूबर महीने से शुरू हुआ था, जो अब पूरा हुआ है। इस साड़ी को अयोध्या भेजा जाएगा। साड़ी 6.5 मीटर की प्योर सिल्क की है और उस पर 1800 चित्रों के जरिये उकेरे गए रामचरित मानस के अलग-अलग प्रसंग लिखा हुआ है।
पूरी तरह से राममय हो चुकी शिव की काशी में ये अनूठी साड़ी तैयार किया गया है साड़ी बनाने में 12 कारीगरों ने तीन महीने में साड़ी को तैयार किया हैम साड़ी 22 जनवरी को रामलला के चरणों में अर्पित की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features