आंध्र प्रदेश में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रक में लदे सिलेंडर के फटने से पूरा ट्रक जल उठा। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बीती रात आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। आज यहां एक बड़ा हादसा हो गया। खबर के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विजाग में सिलेंडर ले जा रही ट्रक एक पोल से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई।
अभी-अभी: मणिपुर में हुआ बड़ा बम धमाका, कई लोगों की हालत गंभीर चारों तरफ लाशे ही लाशे…
बताया जा रहा है कि ट्रक में 300 के करीब सिलेंडर लटे हुए थे। जिसमें से 50 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। ब्लास्ट के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में राहत की बात ये है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया।