मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जबकि 10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।
बड़ा खुलासा: देखिए रूझान क्या बता रहे हैं किसको मिली कितनी सीटें !
अभी अभी: इस बड़े मंत्री को लेकर, 300 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, मरीजो को लेकर शहर में मचा हडकंप
शीर्ष बैंक ने कहा, “आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनल पर इंसेट में ‘एल’ अक्षर होगा। इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।” बैंक ने स्पष्ट किया, “10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।”