दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी 11 राज्यों में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोदामों का उद्घाटन करेंगे और 500 गोदामों का शिलान्यास भी करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज सहकारिता से संबंधित तीन महत्त्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देंगे. दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘ई-पैक्स से अन्न भंडारण तक’ कार्यक्रम में सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही देश की 18,000 PACS के कम्प्यूटराइजेशन का उद्घाटन भी करेंगे.
जानकारी मिली है कि सहकारी क्षेत्र को मजबूती देने एवं छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री 18 हजार पैक्सों में कंप्यूटरीकरण योजना का भी उद्घाटन करेंगे. इसपर ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं. साथ ही राज्य सहकारी व जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के जरिए नाबार्ड के साथ जोड़कर उनकी संचालन दक्षता बढ़ाना है.