भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नौकरी का शानदार मौका दे रहा है। BEL ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 07 मार्च 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु (01 फरवरी, 2024 तक) 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) में 3 साल और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पांच 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांग कैंडिडेट्स को दस साल में उम्र में छूट दी जााएगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और फीस  

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क के रूप में 177 रुपये (150 रुपये + 18% जीएसटी) देना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस /कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/information साइंस/Information टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग (4 वर्ष) होना चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ट्रेनी इंजीनियर वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर बीईएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें।आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com