उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार की रात को हथियारबंद हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की शिनाख्त जाफराबाद निवासी अरबाज के रूप में हुई है। वहीं, घायल आबिद का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रात पौने नौ बजे सीलमपुर के सार्वजनिक शौचालय के पास की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगवार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। पिछले साल 5 जून को जाफराबाद इलाके में अरबाज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना में उसके भाई हमजा की मौत हो गई थी। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।