मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर उपलब्ध कराने वालों पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। यह पेपर अलग-अलग सोशल साइट्स के जरिए बेचे जा रहे थे। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) की शिकायत के बाद पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप, यूट्यूब चैनल जीत मिडल क्लासेस के नाम पर एफआईआर दर्ज की है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने धारा 419 और आईटी की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग ने सोशल साइट्स पर निगरानी रखने के लिए टीम गठित की है। बता दें असमाजिक तत्व सोशल साइट पर परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को प्रलोभन देते थे और उनके झांसे में आने वाले को फर्जी पेपर उपलब्ध करा रहे थे और मोटी राशि वसूल कर रहे थे। इससे पांचवी और आठवीं परीक्षा की विश्वविनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे थे।