कैप्टन अमरिंदर सिंह की जीत में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की पूर्व पत्रकार अरूसा आलम शनिवार को चंडीगढ़ में उनके घर पर थीं।कैप्टन को बधाई देने के लिए उनके घर कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी, एआईसीसी के सेक्रेटरी हरीश चौधरी के अलावा कई सीनियर अफसर भी थे।जैसे-जैसे दिन चढ़ता, कांग्रेस का सत्ता में वापसी का जश्न भी परवान चढ़ता गया। समर्थकों ने जहां भंगड़ा किया तो रात को शहर में दीवाली सा नजारा दिखा।
देखे विडियो: पार्क में लड़का-लड़की कर रहे थे सेक्स अचानक आ गयी पुलिस और…
चंडीगढ़ से लौटने के बाद कैप्टन ने किला मुबारक में परिवार के साथ जीत की अरदास की। प्रशासन पल-पल की जानकारी देकर समर्थकाें की धड़कन बढ़ाता रहा। नतीजा आने के बाद शिअद-आप के प्रत्याशियों के चेहरे उतर गए। कैटप्न के महल पहुंचने से पहले समर्थकों ने खुशी का मौका नहीं गंवाया और उनकी तस्वीर संग जश्न मनाया।
प्रियंका चोपड़ा ने लाइट जलाकर कराया सेक्स, हुआ खुलासा
कैप्टन अमरिंदर की जीत के बाद समर्थक बधाई देने के लिए महल पहुंचे। उन्होंने बिना कोई पल जाया किए महल के अंदर यादगारी सेल्फी ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी से बड़ी उम्मीदें लगाएं प्रवासी पंजाबियों में काफी हद तक निराशा भरी है। हालांकि उन्हें अकालियों की हार की खुशी भी है, लेकिन आप की हार से गम अधिक है।