जॉब डेस्क, नई दिल्ली। झारखण्ड में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। झारखण्ड के रांची स्थित रांची विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों के लिए आवश्यकता-आधारित सहायक प्रोफेसर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 321 पदों वाली इस भर्ती (Ranchi University Assistant Professor Recruitment 2024) के लिए अधिसूचना हाल ही में 12 मार्च को जारी की गई थी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
23 मार्च है आखिरी तारीख
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे रांची विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए निर्धारित आखिरी तारीख 23 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ranchiuniversity.ac.in पर विजिट करें और फिर लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन शुल्क राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये ही है। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किए गए अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ अधिसूचना में दिए गए पते पर 3 अप्रैल 2024 तक जमा कराना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
रांची विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में पीजी न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ-साथ यूजीसी नेट या राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यती का अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।