रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए आज Realme P1 series लॉन्च की है। Realme P1 series की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।
नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Realme Pad 2 का नया वाईफाई वेरिएंट भी लॉन्च किया है। आइए जल्दी से रियलमी के इस नए टैबलेट की खूबियों, कीमत और सेल डिटेल को चेक कर लें-
Realme Pad 2 का WIFI 6GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट को ग्राहक Imagination Grey और Inspiration Green कलर में खरीद सकते हैं।
Realme Pad 2 वाई-फाई वेरिएंट की कीमत
मालूम हो Realme Pad 2 को कंपनी ने बीते साल जुलाई में लॉन्च किया था। टैबलेट का LTE 6GB+128GB वेरिएंट 19,999 रुपये और LTE 8GB+256GB वेरिएंट 22,999 रुपये में लाया गया था।
Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशन
- रियलमी टैबलेट Helio G99 चिपसेट, 6nm Octa-core सीपीयू, Arm Mali G57 जीपीयू के साथ आता है।
- नया टैबलेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
- टैबलेट 11.5 इंच ) 120Hz 2K Display, 2000 × 1200 रेजोल्यूशन, 450nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- रियलमी टैबलेट 8360mAh मेगा बैटरी और 33W SUPERVOOC Charge के साथ आता है। टैबलेट Reverse Charging भी सपोर्ट करता है।
- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो टैबलेट 8MP AI Camera और 5MP Camera फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
- रियलमी का यह टैबलेट Dolby Atmos क्वाड स्पीकर के साथ आता है। टैबलेट 2 Microphones के साथ Dual-mic Noise Cancellation फीचर के साथ आता है।
कब लाइव होगी टैबलेट की सेल
टैबलेट के नए वाईफाई वेरिएंट की अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। यह सेल 25 अप्रैल रात 12 बजे तक चलेगी। इस नए वेरिएंट को ग्राहक 2000 रुपये डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।