पटनाः भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों को ‘छद्म राष्ट्रवादी’ पार्टियों का गिरोह बताते हुए गठबंधन पर देश को बांटने और कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
सम्राट चौधरी ने यहां पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, “इंडी गठबंधन के नेता विकास के खिलाफ हैं। यह छद्म राष्ट्रवादी पार्टियों का एक गिरोह है। वे देश को विभाजित करने, तोड़ने और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।”
वहीं भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने इस देश को क्या दिया। लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) शासन के दौरान हुए घोटालों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं- 2जी, कोयला से लेकर ‘जीजाजी’ तक। लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।” उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इसी तरह राजद शासन के दौरान बिहार में घोटाले हुए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features