मलिहाबाद के कुशभरी गांव में बुधवार रात एक महिला ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद ही चीखने चिल्लाने लगी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तफ्तीश की तो वारदात की साजिश का राजफाश हो गया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
गांव निवासी प्रदीप कुमार (30) कैटर्स का काम करते थे। वह जेहटा गांव के पास एक कैंटीन चलाते थे। बुधवार रात सोते वक्त प्रदीप की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि प्रदीप की पत्नी रेखा का गांव निवासी राजू से प्रेम प्रसंग चल रहा है।