मुंबई/नई दिल्ली: 11 मार्च को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद से शेयर बाजार नित नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी ने 9200 का महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से विजेता के तौर पर उभरने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उत्साह देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पहली बार 9200 अंक के पार पहुंच गया जबकि बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 239 अंक तेजी पर देखा गया.जानकारों का मानना है कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने से आर्थिक सुधारों की राह पर भारत और तेजी से दौड़ेगा. दरअसल यह मानने की वजह यह कि जब भी किसी केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार दोनों (केंद्र व राज्य) के बीच अच्छा तालमेल सुनिश्चित करती है.
राज्य और केंद्रीय स्तर पर तय और लागू किए जा रहे प्रोजेक्ट जल्द से जल्द लागू किए जा सकते हैं.आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा था कि अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर की 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के परिणामों का सामना करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी तरह तैयार है. दास ने कहा कि फेडरल रिजर्व का यह कहना है कि आगे ब्याज दरों में वृद्धि धीरे-धीरे की जाएगी, यह उभरते बाजारों की दृष्टि से अच्छा है.न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 142.92 अंकों की बढ़त के साथ 29,728.77 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,179.05 पर कारोबार करते देखे गए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.89 अंकों की तेजी के साथ 29,755.74 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.1 अंकों की तेजी के साथ 9,207.80 पर खुला.
रुपये की चाल
वहीं रुपया आज कमजोरी पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 65.48 पर खुला. गुरुवार को 65.41 पर बंद हुआ था.