गाजा में जारी लड़ाई में इजरायली सेना ने शुक्रवार-शनिवार रात हमास के सशस्त्र गुट के प्रभावशाली कमांडर जियाद अल-दीन अल-शरफा को मार गिराया। जियाद को गाजा के मध्य में हवाई हमले में मारा गया। इस बीच गाजा के रफाह, जबालिया और कई अन्य इलाकों में लड़ाई जारी है।
इस दौरान इजरायली हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। इन्हें मिलाकर सात अक्टूबर, 2023 से गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 35,903 हो गई है। इजरायल ने रफाह में हमले रोकने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।