भीषण गर्मी में बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बिजली की मांग लगातार रिकार्ड स्तर पर पहुंच रही है। इस वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली कटौती भी हो रही है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाके में तो एक-एक घंटे की कटौती देखने को मिल रही है। पॉश कॉलोनियों से लेकर जेजे कॉलोनी, पुरानी दिल्ली के बाजार और नई दिल्ली के मॉल में भी बिजली की कटौती हो रही है।