हॉरर फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस (Munjya Box Office Collection Day 6) पर शानदार बिजनेस कर रही है। रिलीज के महज 6 दिनों में फिल्म तेजी से आगे बढ़ गई है। वीकेंड पर मुंज्या के कलेक्शन में और उछाल आने की संभावना है। पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्में जहां बिजनेस करने के लिए तरह रही हैं वहीं, कम बजट वाली मुंज्या बॉक्स ऑफिस अपना जादू चला रही है।
मुंज्या में एक ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाई गई है, जो शादी करने के लिए परेशान है। फिल्म में हॉरर के साथ- साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया है और यही फिल्म का एंटरटेनमेंट बढ़ा रही है।
हिट हुई मुंज्या की कहानी
6वें दिन चौंकाने वाला बिजनेस
मुंज्या ने मंडे टेस्ट में बिजनेस बनाए रखा और 4 करोड़ कमाकर स्पीड बनाए रखी। वहीं, मंगलवार को भी कलेक्शन 4.15 करोड़ रहा। बुधवार की कमाई पर नजर डाले, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने छठवें दिन 2.68 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 6 दिनों में मुंज्या ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30.08 करोड़ कमा लिए है।
क्या है मुंज्या की कहानी ?
मुंज्या की कहानी पुणे और महाराष्ट्र के कोंकण एरिया में सेट है और भारतीय लोक कथाओं पर आधारित है। फिल्म में मुंज्या नाम का ब्रह्म राक्षस अचानक जाग जाता है और फिर वो बिट्टू (अभय वर्मा) की जिंदगी में कहर बरपाता है। ये मामला तब और बिगड़ जाता है, जब मुंज्या की नजर शरवरी वाघ पर पड़ जाती है और वो उससे शादी करने की जिद पर अड़ जाता है। मुंज्या मैडॉक फिल्म की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक और कड़ी है, जिसमें स्त्री (2018), रूही (2021) और भेड़िया (2022) शामिल हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features