डीपीआर के लिए दो एजेंसियों को यूपीडा की हरी झंडी

देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले उत्तर प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क लगाया फैल रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के अतिरिक्त ऐसी अन्य परियोजनाओं के लिए एजेंसी का चयन उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने कर लिया है। एजेंसी विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। यूपीडा की बोर्ड बैठक में बुधवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले उत्तर प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क लगाया फैल रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव है। वहीं बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे की जरूरत है। इस एक परियोजना से प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे आपस मे जुड़ जाएंगे। लगभग 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। वहीं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट जारी हो चुका है।

प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार चार लेन का चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा। इस संबंध में डीपीआर तैयार करने के लिए रेडेकॉन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एनवी प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com