उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी हाईकमान में गहरा मंथन चल रहा है. इस बीच गोरखपुर के सांसद और यूपी सीएम पद के प्रबल दावेदार योगी आदित्यनाथ को स्पेशल प्लेन से दिल्ली बुलाया गया. कुछ ही देर बाद अमित शाह से मुलाकात के बाद योगी लखनऊ पहुंच गए.
योगी आदित्यनाथ का दिल्ली से सीधे लखनऊ पहुंचना चौंकाने वाला रहा है. योगी सांसद होने के बावजूद विधायक मंडल की बैठक में मौजूद हैं. योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ विशेष विमान से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी सीएम तो केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं. पूर्वांचल के बीजेपी कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. संभावना है कि योगी को यूपी का सीएम बनाने की सहमति बन जाए. वहीं आशंका है कि दूसरा सीएम चुने जाने पर उन्हें समर्थकों में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features