दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बीते सोमवार को दिन भर धूप और बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। जिससे मौसम खुशगवार हो गया।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई है। एनसीआर के गुरुग्राम, मानेसर समेत हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं अगले 2 घंटों में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली (जाफरपुर, आयानगर, डेरामंडी), महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई है। एनसीआर के गुरुग्राम, मानेसर समेत हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं अगले 2 घंटों में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली (जाफरपुर, आयानगर, डेरामंडी), महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।