पटना, पूर्णिया, गोपालगंज समेत इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहो पर मानसून की गतिविधि सामान्य रही। उत्तर पूर्व के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि शेष भागों में हल्की सी मध्यम स्तर की वर्षा गरज एवं चमक के साथ दर्ज की गई।

बिहार के उत्तर पूर्वी भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज, सीवान, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा में हल्की वर्षा की संभावना है। राजधानी पटना, वैशाली और सारण में कुछ भागों में हल्की से मध्य स्तर की वर्षा के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं।

सबसे कम पटना में बारिश हुई

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहो पर मानसून की गतिविधि सामान्य रही। उत्तर पूर्व के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि शेष भागों में हल्की सी मध्यम स्तर की वर्षा गरज एवं चमक के साथ दर्ज की गई। वर्षा का आकलन इस प्रकार है। मानसी (कटिहार) में 95 मिलीमीटर, कटिहार में 73.5 मिली मीटर, बनमनखी (पूर्णिया) जिला 58.8 मिलीमीटर, इंद्रपुरी में 54.8 मिलीमीटर, डुमरिया में 48.2 मिलीमीटर, बेगूसराए में 45.5 मिली मीटर, बांका में 43 मिली मीटर, औरंगाबाद में 41.6 मिली मीटर, पटना में 0.2 मिलीमीटर, गया में 0.5 मिलीमीटर, पूर्णिया में 19.2 मिली मीटर और भागलपुर में 15.4 मिलीमीटर बारिश हुई। आज के उपग्रह चित्र और संख्यात्मक मॉडल के अनुसार, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर पड़ने के आसार हैं। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान किशनगंज और भागलपुर में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा अन्य भागों में हल्की सी मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है।

इन जिलों का तापमान इतना रहा

मौसम विभाग के अनुसार, पांच अगस्त को हिमालय के तराई के कुछ स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जिला में अधिकतम तापमान इस प्रकार दर्ज किए गए। पटना 33.3, गया 34.2 ,भागलपुर 32.4, पूर्णिया 32.5, बाल्मीकि नगर 34.0 , मुजफ्फरपुर 32.0, छपरा 34.1, दरभंगा 34.0, सुपौल 32.6, फारबिसगंज 30.2, मधुबनी 32.4 ,मोतिहारी 33.6 ,शेखपुरा 33.7, गोपालगंज 35.5, जमुई 33.4, बक्सर 35.2, वैशाली 33.3, औरंगाबाद 35.0, बेगूसराय 34.3, बांका 34.0, नवादा 34.5, राजगीर 34.3, अररिया 32.2, जीरादेई 32.8, पूसा 32.0, किशनगंज 30.0 और मुंगेर 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com