आपको ये बात जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि जर्मनी में एक ऐसा सैलून है जहां पाइथन सांप इंसानों की मसाज करता है। सुनने में यह बात आपको भले थोड़ी अटपटी लगे लेकिन यह सच है। दिलचस्प बात यह है कि मोंटी नाम का यह पाइथन सांप सैलून में पिछले 13 साल से लोगों की गर्दन की मसाज कर, उनकी टेंशन दूर भगाता आ रहा है।
जर्मनी के ड्रेस्डन स्थित ‘द हार मोड टीम सैलून’ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। सैलून के मालिक का कहना है कि यह सांप यहां एक कर्मचारी की तरह अपनी सेवा दे रहा है।
सबसे ख़ास बात यह हैं कि मोंटी नाम के इस पाइथन सांप से गर्दन की मसाज कराने के बदले लोगों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता। हालांकि लोग पाइथन के भोजन के लिए अपनी इच्छा से कुछ दान जरूर दे जाते हैं।