महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का एलान न होने पर भड़के संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि ‘संजय राउत ने कहा कि ‘झारखंड से जो खबरे आ रही हैं, आप देखिए वहां क्या हो रहा है। वहां हेमंत सोरेन को फिर एक बार परेशानी में लाने की कोशिश हो रही है।’

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। महाराष्ट्र और झारखंड में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन दोनों राज्यों में भी चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद थी। अब इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है।

संजय राउत ने सरकार पर कसा तंज
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ‘झारखंड से जो खबरे आ रही हैं, आप देखिए वहां क्या हो रहा है। वहां हेमंत सोरेन को फिर एक बार परेशानी में लाने की कोशिश हो रही है, उनकी सरकार एक मजबूत सरकार है, लेकिन वहां से कुछ लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। अगर चुनाव घोषित होते तो आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती और फिर ये चीजें नहीं होतीं। महाराष्ट्र में भी वे तीनों (सीएम और डिप्टी सीएम) को और समय देना चाहते हैं और इसी वजह से राज्य में चुनाव का एलान नहीं किया गया। वे वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं लेकिन वे 4 राज्य के चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहे हैं।’

हाल ही में उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा था कि महाविकास अघाड़ी की तरफ से जिसे भी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा, वह उसका समर्थन करेंगे। जब इसे लेकर संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘तीनों एमवीए पार्टियां (शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी-एससीपी, कांग्रेस) राज्य सरकार को बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उद्धव ठाकरे ने भी इसी उद्देश्य से बात की, जिसे भी सीएम उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाएगा, हम उसका समर्थन करेंगे। लोग सीएम उम्मीदवार को देखकर अपनी राय बदलते हैं। अगर राहुल गांधी को समय पर पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाता, तो हम (इंडिया ब्लॉक) लोकसभा चुनाव में 25 से 30 सीटें अधिक जीतते।’

महाराष्ट्र में महायुति सरकार की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना पर संजय राउत ने कहा है कि यह योजना महायुति सरकार के लिए यू टर्न साबित होगी। राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने पर माझी लड़की बहिन योजना के तहत दिए जाने वाली राशि को 1500 से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति महीना कर दिया जाएगा।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। एलान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में और हरियाणा में एक चरण में चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान होगा। वहीं चार अक्तूबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। हरियाणा में 1 अक्तूबर को मतदान होगा और 4 अक्तूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का एलान न होने की वजह बताते हुए कहा कि बारिश के चलते बीएलओ का काम पूरा नहीं हुआ है। साथ ही गणेश उत्सव, पितृ पक्ष, नवरात्रि और दिवाली समेत कई त्योहारों की वजह से अभी महाराष्ट्र में चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com