मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि जरुरत पड़ने पर वह योद्धा राजा के 100 बार पैर छूने और जनता से माफी मांगने से संकोच नहीं करेंगे। हालांकि, सरकार ने प्रतिमा ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राजकोट किले का दौरा किया। यह वही जगह है जहां इस हफ्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढह गई। पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए छत्रपति शिवाजी को महाराष्ट्र का गर्व और स्वाभिमान बताया। उन्होंने कहा जल्द इसी स्थान पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा फिर से स्थापित की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अजित पवार ने कहा, “बहुत जल्द इसी स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा फिर से स्थापित की जाएगी। यह मेरा शब्द है।” शिवाजी की प्रतिमा ढहने पर बुधवार को पवार ने राज्य के लोगों से माफी मांगी। गुरुवार को उनकी पार्टी राकांपा ने मूर्ति ढहने के विरोध में प्रदर्शन भी किया
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि जरुरत पड़ने पर वह योद्धा राजा के 100 बार पैर छूने और जनता से माफी मांगने से संकोच नहीं करेंगे। हालांकि, सरकार ने प्रतिमा ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					