आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक शहर में हुआ था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर हृदयतल से बधाई दी है। सीएम योगी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है।
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा, ”140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है।
आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैंः योगी
इससे आगे सीएम योगी ने कहा कि ”आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है। आप सच्चे अर्थों में भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ हैं। 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”
अखिलेश ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।”
मायावती ने दी पीएम मोदी को बधाई
बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा ”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					