पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन हो गया है। पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था,जहां उनका इलाज चल रहा था। आज यानी मंगलवार की सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । इसकी जानकारी खुद सांसद ने एक्स में पोस्ट के माध्यम से दी है।
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे
पप्पू यादव ने  भावुक पोस्ट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणा स्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!”
दाह संस्कार पैतृक गाँव खुर्दा में किया जाएगा
बता दें कि चंद्र नारायण यादव पिछले दो साल से बीमार चल रहे। उनका चलना फिरना भी बंद हो गया था। अब पटना एम्स से पप्पू यादव जी के पिताजी दिवंगत श्री चन्द्र नारायण यादव का शव को उनके पैतृक गाँव खुर्दा ले जाया जाएगा, जहां उनका दाह संस्कार किया जाएगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					